कमलनाथ के अंतिम किले को भेद पाएगी बीजेपी?
छिंदवाड़ा नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद सोनू बाबू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। कभी भी कमलनाथ के अंतिम गढ़ में बीजेपी बड़ा उलटफेर कर सकती है। अगर नियम की बात करें तो 48 पार्षद और महापौर का एक वोट है। यानी 49 वोट। ऐसे में 25 पार्षदों के समर्थन के आधार पर अध्यक्ष पद पर विश्वास प्रस्ताव पारित हो सकता है।
बीजेपी ला सकती अविश्वास प्रस्ताव
बीजेपी नाराज पार्षदों को समझाइश दी है। इससे पहले सभी भाजपा सर्मथित पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव पर साइन करने के लिए सहमत किया गया है। सूत्रों के मुताबिक ऐसी जानकारी आ रही है कि संख्या बल के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की संभावनाएं प्रबल है।
2022 में दो पार्षदों ने थामा था बीजेपी का हाथ
साल 2022 में हुए नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को 26, बीजेपी 18 और चार निर्दलीय पार्षद जीते थे। दो ने कांग्रेस तो दो ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।