जल जीवन मिशन में उपयंत्री की लापरवाही
जल जीवन मिशन अंतर्गत 440 एकल ग्राम नल जल योजना पूर्ण हो चुकी हैं, 871 प्रगतिरत और 208 अप्रारंभ हैं। कलेक्टर ने बिछुआ के लापरवाह उपयंत्री को दो माह की अवधि में भी दो बोर का कार्य प्रारंभ नहीं कराने व इस संबंध में ठेकेदार को नोटिस जारी न करने और न ही वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में लाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।