छिंदवाड़ा लोकसभा की पांढुर्णा में चुनाव प्रचार करने गए सीएम डॉ मोहन यादव ने सांसद नकुलनाथ से छिंदवाड़ा का रिपोर्ट कार्ड मांगा था। उन्होंने कहा था कि जो व्यक्ति संसद में मौजूद नहीं रहता। वह भला जिले के विकास के लिए क्या मुद्दे उठाएगा। सीएम ने आगे कहा कि नकुलनाथ सदन में 70 फीसदी भी मौजूद नहीं रहे। जनता के वोट तो ले लेते हैं। लेकिन संसद में उनकी आवाज नहीं उठाते।
सीएम डॉ मोहन यादव के सवाल पर सांसद नकुलनाथ ने एक सभा के दौरान अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी तो विकास की बात भी नहीं करती। ये काम और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को लेकर जनता को बरगलाती है। राम मंदिर बीजेपी के पैसों से नहीं जनता के पैसों से बना है। रिपोर्ट कार्ड मांगने वालों को बता दूं कि मैंने और मेरे परिवार ने छिंदवाड़ा में पिछले 44 सालों में कितना विकास किया है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज मेरा रिपोर्ट कार्ड है। छिंदवाड़ा में बनी यूनिवर्सिटी बनी मेरा रिपोर्ट कार्ड है। छिंदवाड़ा को जोड़ने वाले दो-दो नेशनल हाइवे मेरा रिपोर्ट कार्ड हैं। छिंदावाड़ा में हमने रिंग रोड़, 8-8 सेंट्रल स्कूल और सबसे ज्यादा स्किल सेंटर मेरी रिपोर्ट कार्ड हैं।