प्रियानाथ ने पांढुर्ना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता को कोरोना काल की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि कोरोना का समय याद है न जब भाजपा आपसे ताली और थाली बजवा रही थी और तब कमलनाथ और नकुलनाथ आपके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने में जुटे हुए थे। उनकी तब एक ही कोशिश थी कि हर हाल में अधिक से अधिक परिवारों तक ऑक्सीजन और रेमडीसिविर इंजेक्शन के साथ दवाइयां पहुंच जाएं।
TV डिबेट शो में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो
पांढुर्ना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियानाथ ने इमोशनल कार्ड भी खेला। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मैं खुद जिंदगी और मौत से दिल्ली में जूझ रही थी। तब भी कमलनाथ और नकुलनाथ को जितनी चिंता मेरी थी उतनी ही छिंदवाड़ जिले के हर शख्स की थी। प्रियनाथ ने बताया कि कोरोना के मुश्किल वक्त में भी कमलनाथ ने कभी भाजपा और कांग्रेस में भेदभाव नहीं किया। कई भाजपा नेताओं का भी उन्होंने उसी तरह से इलाज कराया जैसे की कांग्रेस के नेताओं या फिर आम जनता का कराया था।
देखें वीडियो-