कमलनाथ ने वन नेशन वन इलेक्शन पर साधा निशाना
पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर गए हैं। जहां उन्होंने मोदी सरकार के वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा है कि यह प्रैक्टिकल नहीं है। आज अगर देश में कोई पार्टी अविश्वास प्रस्तवना ला दे तो देश के क्या हालात होंगे? यह मोदी सरकार का एक और खिलौना है। जो जनता को उलझाने के लिए लाया गया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं है। इसलिए वह फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी की झूठी आलोचना की जा रही है।
बीजेपी ने किया पलटवार
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की अड़ंगा लगाने की आदत है। इसी वजह से वह ऐसे बयान दे रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन कराने से समय की बचत होगी। चुनाव का आर्थिक बोझ कम होगा। कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती। इसलिए अड़ंगा लगा रही है।
मोदी सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन को दी मंजूरी
मोदी सरकार की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति के नेतृत्व में बनाई गई रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इस शीतकालीन सत्र में विधेयक में लाया जाएगा। वन नेशन वन इलेक्शन का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है।