अगली बैठक में टिकट पर होगी चर्चा
बताते हैं कि इन वरिष्ठ नेताओं की अगली बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ होगी। इनसे लोकसभा चुनाव में टिकट दावेदारी और संगठन में सहयोग पर विचार-विमर्श होगा। खुद राणा के अलावा वरिष्ठ नेता पं.रमेश दुबे, बंटी साहू, मोनिका बट्टी, नत्थन शाह, गोपाल यदुवंशी समेत आधा दर्जन नेता टिकट के दावेदार है। जिनसे पार्टी आगामी समय में रायशुमारी करेगी।
कांग्रेस नेता की नजर..राज्यसभा चुनाव की 15 तारीख पर
लोकसभा चुनाव में भाजपा की अंदरूनी तैयारी तेज हो गई है तो वहीं कांग्रेस नेताओं की नजर लोकसभा पर कम, राज्यसभा चुनाव पर ज्यादा है। यह इसलिए है कि 15 फरवरी राज्यसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख है। इस चुनाव में कमलनाथ का नाम तेजी से चर्चा में आ रहा है। कांग्रेस नेतृत्व का टिकट पर फैसला आना शेष है। स्थानीय कांग्रेस नेता मान रहे हैं कि इस तारीख से ही उनकी दिशा तय होगी। फिलहाल वे हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।