scriptपातालकोट की वादियों में हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग समेत एडवेंचर्स की धूम | Patrika News
छिंदवाड़ा

पातालकोट की वादियों में हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग समेत एडवेंचर्स की धूम

नव वर्ष के स्वागत में तामिया एडवेंचर फेस्ट शुरू, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा

छिंदवाड़ाDec 29, 2024 / 12:10 pm

manohar soni

छिंदवाड़ा.पातालकोट की शांत वादियों में इस समय हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग समेत एडवेंचर्स की धूम मच गई है। नव वर्ष 2025 के आगमन से पहले ही प्रशासन ने तामिया के रातेड़ बेस कैंप में तामिया एडवेंचर फेस्ट की शुरुआत करा दी है। इसकी तैयारियों का कलेक्टर शीलेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया।
पातालकोट पूरी देश-विदेश में अपनी 1700 सौ फीट नीचे बसे भारिया आदिवासियों की संस्कृति, भाषा और जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग पर्यटन करने आते हैं। जिला प्रशासन, टूरिज्म बोर्ड और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से हो रहे इस आयोजन में इस समय रोमांचक गतिविधियों जैसे हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, जिपलाइन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाइंबिंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेजिंग, कमांडो नेट, राइफल शूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पैड और बुल राइड आकर्षण का केन्द्र है। फेस्ट का उद्देश्य रोमांच प्रेमियों को आकर्षित करना और क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देना है ।
रातेड़ बेस कैंप में हो रहे इस आयोजन को लेकर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को तैयारियां समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फेस्ट के दौरान सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि पर्यटकों और प्रतिभागियों को बेहतरीन अनुभव मिल सके। इस दौरान एसडीएम जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
…….
वर्ष 2017 के बाद ब्रेक, फिर से एडवेंचर्स शुरू
पातालकोट में इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 2009 में तत्कालीन कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने की थी। उसके बाद इसका सिलसिला शुरू हुआ। वर्ष 2017 में अंतिम बार कलेक्टर रहे जेके जैन ने इस आयोजन को कराया। उसके बाद वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव से महोत्सव नहीं हुआ। फिर 2019-2020 कोविड में निकल गए। 2021 में कलेक्टर रहे सौरभ सुमन ने कोशिश की। 2022 में शीतला पटले भी कार्ययोजना तक सीमित रही। वर्ष 2023 में मनोज पुष्प भी विधानसभा चुनाव के चलते इस आयोजन को नहीं करा पाए। अब 2024 में इस आयोजन को करने की जिम्मेदारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को मिली है।
…..

Hindi News / Chhindwara / पातालकोट की वादियों में हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग समेत एडवेंचर्स की धूम

ट्रेंडिंग वीडियो