scriptहाईवे पर हादसा हुआ तो केंद्रीय मंत्री को की शिकायत, गडकरी ने दो घंटों में सुधरवा दिए गड्ढे | Highway pits improved on one phone | Patrika News
छिंदवाड़ा

हाईवे पर हादसा हुआ तो केंद्रीय मंत्री को की शिकायत, गडकरी ने दो घंटों में सुधरवा दिए गड्ढे

गडकरी ने तुरंत सुधरवाए हाई वे के गड्ढे
 

छिंदवाड़ाOct 15, 2021 / 02:54 pm

deepak deewan

gadkari.jpg
छिंदवाड़ा। बरसात के बाद हाईवे की हालत खराब हो चुकी है. हर जगह सड़क की बजाए केवल गड्ढे दिख रहे हैं. लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी किसी की सुन नहीं रहे. ऐसे में जिले के एनएच-47 पर गड्ढे के कारण हादसे के शिकार एक युवक ने सीधे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( union minister nitin gadkari ) को शिकायत कर दी. गडकरी ने उनकी फऱियाद सुन भी ली और महज दो घंटे में न केवल सडक की मरम्मत शुरु हो गई बल्कि जिम्मेदार कंपनी पर भी कार्रवाई हो गई.
जिले में एनएच-47 की सड़क खराब हो चुकी है और इसकी मरम्मत भी चल रही है. यह काम ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कंपनी कर रही है. कंपनी ने सड़क में गड्ढे खोद दिए पर सावधानी से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाए. इस कारण वाहन चालक हादसे का शिकार होते गए. एक कार चालक और उनकी मां भी हादसे में घायल हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत बड़ चिचौली पुलिस चौकी में कर दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
highway.jpg

इसपर पीड़ित ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी nitin gadkari से इस घटना की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने की फऱियाद की. पीड़ित की शिकायत पर गडकरी ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर को ये निर्देश दिए गए. पुलिस ने भी सड़क निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इसके साथ ही सड़क की मरम्मत भी शुरू हो गई.

महिलाओं के सामने BJP विधायक की गंदी बात

खास बात यह है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी nitin gadkari से शिकायत करने के दो घंटे के अंदर कार्रवाई प्रारंभ हो गई. पीड़ित की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के अधिकारियों पर धारा 337 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया. नितिन गडकरी द्वारा एक्शन लिए जाने से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India-NHAI) के डायरेक्टर, पुलिस और निर्माण कंपनी सभी सक्रिय हो उठे.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84sujb

Hindi News / Chhindwara / हाईवे पर हादसा हुआ तो केंद्रीय मंत्री को की शिकायत, गडकरी ने दो घंटों में सुधरवा दिए गड्ढे

ट्रेंडिंग वीडियो