इसपर पीड़ित ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी nitin gadkari से इस घटना की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने की फऱियाद की. पीड़ित की शिकायत पर गडकरी ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर को ये निर्देश दिए गए. पुलिस ने भी सड़क निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इसके साथ ही सड़क की मरम्मत भी शुरू हो गई.
महिलाओं के सामने BJP विधायक की गंदी बात
खास बात यह है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी nitin gadkari से शिकायत करने के दो घंटे के अंदर कार्रवाई प्रारंभ हो गई. पीड़ित की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के अधिकारियों पर धारा 337 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया. नितिन गडकरी द्वारा एक्शन लिए जाने से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India-NHAI) के डायरेक्टर, पुलिस और निर्माण कंपनी सभी सक्रिय हो उठे.