छिंदवाड़ा

युवती से मिलने पहुंचा था पश्चिम बंगाल, अज्ञात नरकंकाल के समीप मिला युवक का सामान

परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई तब जांच में सामने आया मामला, दोस्त के साथ निकला था जगन्नाथपुरी

छिंदवाड़ाAug 13, 2024 / 12:30 pm

Jitendra Singh Rajput

Crime News

छिंदवाड़ा. देहात थाना अंतर्गत गुरैया निवासी गजेंद्र चौधरी रहस्यमय तरीके से अचानक गायब हो गया। जब परिजनों ने पुलिस की मदद ली तथा जिस दोस्त के साथ वह घूमने निकला था उससे पूछताछ की तो अपहरण व हत्या की कहानी निकलकर सामने आ रही है। युवती ने मिलने पश्चिम बंगाल गए युवक के साथ युवती के परिजनों ने जमकर मारपीट की थी। देहात पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर जांच की तथा जंगल में मिले नरकंकाल के पास से युवक का सामान मिला है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। देहात पुलिस जांच के लिए पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हुए है। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि देहात पुलिस पश्चिम बंगाल में है तथा वहां पर जांच कर रही है।

  • युवती के परिजनों ने की मारपीट

  • प्राप्त जानकारी के अनुसार गजेंद्र (18) पिता तेज लाल चौधरी निवासी गुरैया जो कि अपने दोस्त अनिकेत के साथ 13 जुलाई को जगन्नाथ पुरी जाने के लिए निकला था। इस दौरान वह अपनी महिला दोस्त जिससे उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी उससे मिलने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर के नारायणगण पहुंच गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया था। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई थी। दोस्त वापस छिंदवाड़ा आ गया। दोस्त ने परिजनों को बताया कि पश्चिम बंगाल में विवाद हो गया था जिसके बाद उसे गजेंद्र नहीं मिला।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / युवती से मिलने पहुंचा था पश्चिम बंगाल, अज्ञात नरकंकाल के समीप मिला युवक का सामान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.