ये जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, पढ़ें आज हनुमान जयंती पर विशेष क्या है
भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के बाद अब महावीर हनुमान के जन्मोत्सव की तैयारियां होने लगी है। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में साज सज्जा होने लगी है। इस बार मंगलवार को हनुमान जयंती होने के चलते भक्तों में खासा उत्साह है।
#hanuman jayanti 2024 छिंदवाड़ा . भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के बाद अब महावीर हनुमान के जन्मोत्सव की तैयारियां होने लगी है। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में साज सज्जा होने लगी है। इस बार मंगलवार को हनुमान जयंती होने के चलते भक्तों में खासा उत्साह है। कुछ मंदिरों में श्रीराम नवमी से ही कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं, इसके अलावा मंगलवार को सुंदरकांड, भजनों की प्रस्तुतियां, विशेष आरती, गदा पूजन, भंडारे, एवं शोभा यात्रा का आयोजन होगा। शहर में प्रमुख रूप से सिमरिया धाम हनुमान मंदिर, चारफाटक केसरीनंदन हनुमान मंदिर, तहसील परिसर के पंचमुखी हनुमान मंदिर, छोटी बाजार श्रीराम मंदिर, नरसिंहपुर रोड संकटमोचन हनुमान मंदिर, रुद्रात्मक हनुमान मंदिर कोष्टीपुरा, अनगढ़ हनुमान मंदिर, आदि में विशेष तैयारियां हो रही हैंं।
सिमरिया हनुमान मंदिर मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में विशेष पूजा अर्चना, सुंदरकांड पाठ, भजनों की प्रस्तुतियां होंगी। मारुति नंदन सेवा समिति सिद्ध सिमरिया धाम के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांसद नकुलनाथ भी गदा पूजन में शामिल होंगे।
छोटी बाजार श्रीराम मंदिर मंगलवार की सुबह 5 बजे प्राचीन मूर्ति का अभिषेक, पूजन, सुबह 7 बजे हवन एवं आरती होगी। सत्य धर्म मंडल सचिव कृष्णा सेठिया ने बताया कि शाम 6 बजे से चने प्रसाद का वितरण, शाम 7 बजे से मंडल संगीतममय हनुमान चालीसा का पाठ होगा। सुबह 11 बजे सांसद नकुलनाथ गदा पूजन करेंगें।
अनगढ़ हनुमान मंदिर मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 7 बजे मंत्रोच्चार के साथ महावीर हनुमान जी का अभिषेक, सुबह 9 बजे मारुति यज्ञ, सुंदरकांड से हवन, एवं हनुमान कथा, शाम 6 बजे पूर्वमुखी हनुमान जी का महाभिषेक, शोभायात्रा, भंडारा एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
पंचमुखी हनुमान मंदिर#hanuman jayanti 2024 श्री पंचमुखी उत्थान सेवा समिति तहसील परिसर के माध्यम से पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह 5 से 7 बजे तक अभिषेक, हवन 8 बजे से 9 बजे तक, महाआरती शाम 6 बजे, प्रसाद वितरण शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक होगा। इसके साथ ही हनुमान रूपी वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
https://www.patrika.com/chhindwara-news/record-voting-now-supporters-are-claiming-their-side-18637983श्री रुद्रात्मक हनुमान मंदिर कोष्टीपुरा रामनवमी से ही प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रुद्र योग साधना, रुद्राभिषेक, हनुमान चालीसा, दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महिला रामायण मंडलों के माध्यम से भजन गायन चल रहा है। रुद्र परिवार संस्थापक रितेश रत्नाकर पांडे ने बताया कि सोमवार को सत्यनारायण कथा सुबह 9 बजे आयोजित होगी। मंगलवार को हनुमान जी का प्रकटोत्सव सुबह 4 बजे से 6 बजे होगा। सुबह 6 बजे जन्म आरती एवं रुद्राभिषेक और साढ़े 8 बजे हवन पूजन, सुबह 11 बजे महाआरती और दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम के समय संगीत मय सुंदरकांड, भजन संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसावली #hanuman jayanti 2024 पांढुर्ना/सौंसर. हनुमान जयंती के पर 23 अप्रेल को चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में बड़ी संख्या में हनुमान भक्त पहुंचते है। भक्तों को सरलता से श्रीमूर्ति के दर्शन हो, मदिर तक आवागमन सुलभ हो, वाहन पार्किंग व्यवस्थित हो इस संबंध में रविवार को श्री हनुमान मंदिर परिसर में कलेक्टर पांढुर्ना ने बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया कि हनुमान जयंती के दिन 22 अप्रेल की दोपहर से 23 अप्रेल की रात्रि तक जामसांवली मंदिर के मेन गेट से गाडिय़ों का प्रवेश बंद रहेगा। पांढुर्णा रोड से आने वाले वाहन गो शाला के सामने स्थित पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। इसी प्रकार दो अन्य पार्किंग स्थल टाले सन्स कि भूमि, मंदिर समिति की भूमिद्ध, पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी। मदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। पुलिया के पास स्वागत द्वार बनाकर मंदिर के सामने पंडाल की व्यवस्था की जाएगी।
Hindi News / Chhindwara / ये जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, पढ़ें आज हनुमान जयंती पर विशेष क्या है