रेलवे अधिकारियों ने छिंदवाड़ा मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 4 तक का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खामियों को लेकर आईओडब्ल्यू को निर्देशित किया। इसके बाद रेलवे अधिकारी सर्कुलेटिंग एरिया देखने पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित मंदिर के पास से दुकान बनाने की संभावना को भी देखा। बताया जाता है कि यहां भी जल्द चार से पांच दुकानें बनाई जा सकती हैं।
इनका कहना है..
लिंगा रेलवे स्टेशन में गुड्स शेड्स बनाए जाने का प्रस्ताव है। स्टेशन पर निरीक्षण किया गया है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। जिसके बाद गुड्स शेड्स बनाया जाएगा। एके सिंह, डीईएन नॉर्थ, दपूमरे, नागपुर मंडल