मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक सौंसर . विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जामसांवली हनुमान मंदिर परिसर में नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। संस्थापक श्यामराव धवले ने बताया ग्राम साइखेडा और घोटी में मानसिक रोगी देखभालकर्ता संगठन के साथ बैठक कर मानसिक रोगियों के देखभाल और उपचार की जानकारी दी गई। कुड्डम में शासकीय प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। नागरिकों को पम्पलेट और पुस्तिकाएं देकर बताया मनोचिकित्सक ही मानसिक रोग का उपचार कर सकता हैं। उचित उपचार से पीडि़त व्यक्ति स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकता हैं। मानसिक रोग के कारण,लक्षण बचाव और उचित उपचार की जानकारी दी गई।