पीजी कॉलेज के 30 प्रतिशत कक्षाएं अधिग्रहित हो गई थी। आगामी समय में लगभग सभी कक्षाएं अधिग्रहित हो जाएंगी। इसके बाद कॉलेज में अध्यापन नहीं हो पाएगा। हालांकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हम ऑनलाइन माध्यम से अध्यापन की व्यवस्था बना रहे हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय चुनाव में पीजी कॉलेज का अधिग्रहण किया जाता है।
हर चुनाव में लगभग दो से ढाई माह कॉलेज अधिग्रहित रहता है। मतदान के बाद मतगणना भी कॉलेज परिसर में ही की जाती है। इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ठप हो जाती है। इस बार विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव भी है।
ऑनलाइन होगी पढ़ाई
विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी भी हाल में प्रभावित नहीं होगी। ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था बनाई जा रही है।
– डॉ. अमिताभ पांडे, प्राचार्य, पीजी कॉलेज