प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 40 लोगों पर केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि दो दिनों में छिंदवाड़ा से भी कोरोना के केस सामने आए हैं। इसके अलावा यहां से जमाती भी मिले हैं। चौराई थाना के प्रभारी ने कहा कि ये सभी लोग मस्जिद में नमाज के लिए जमा हुए थे और धारा-144 का उल्लंघन किया है। महामारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत 40 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
एक की मौत छिंदवाड़ा में अब तक 4 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें 1 की मौत हो चुकी है। 95 में लोगों में से 83 के सैंपल नेगेटिव आए हैं। 8 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसके साथ ही जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। ताकि स्प्रेडिंग न हो। शहर के गुलाबरा, इमलीखेड़ा, सारना, माल्हनवाड़ा और केवलारी को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। कोरोना मरीज या तो इन इलाकों से पाए गए हैं या फिर उनका संपर्क यहां से रहा है।
4 जमातियों पर FIR इधर, दिल्ली मरकज से लौटने के बाद बीते कई दिनों से घर पर रह रहे चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान भी ये सभी लोग पुलिस को जानकारी देने से बच रहे थे। इन सभी लोगों को जिला अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है।