पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित सनरेज पब्लिक स्कूल में साइबर ठगी पर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों के सामने साइबर ठगी को लेकर जागरूकता की बातें रखी। उन्होंने बताया कि देश व राज्य के साथ ही छिंदवाड़ा में ही साइबर ठगी के ऐसे मामले सामने आए है, रिटायर डीएसपी के साथ ऐसी ही साइबर ठगी की गई जिसके कारण उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया गया। देहात टीआई ने बताया कि अमरवाड़ा में भी शिक्षक के साथ भी ऐसा मामला सामने आ चुका है। ऐसे में जागरूक रहने व आसपास के लोगों को साइबर ठगी को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है। बच्चों को बताया कि ऐसा कोई मामला अगर सामने आता है तो तत्काल पुलिस की मदद लेनी चाहिए।
- साइबर ठगी की शिकायत कहां करें, छात्रा ने पूछा सवाल
साइबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान देहात थाना प्रभारी ने बच्चों के मन में चल रहे सवालों को उनसे पूछने के कहा तो एक 12 वीं कक्षा की छात्रा ने पूछा कि अगर किसी के साथ साइबर ठगी का मामला हो तो वह कहां पर शिकायत करने जाए। इस सवाल का जवाब देते हुए देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने जवाब दिया कि शिकायत नजदीकी थाने के साथ ही पुलिस लाइन स्थित साइबर सेल में करने पहुंच सकते है। ऐसा मामला होने पर शिकायत तत्काल करें जिससे पुलिस की साइबर टीम जांच में तत्काल जुट जाएगी। इसके साथ ही देहात टीआई ने स्कूल की छात्राओं को कहा कि अगर उनकी किसी भी तरह की शिकायत हो तो वह पुलिस को बता सकती है, अगर आते जाते समय कोई परेशान करता है तो स्कूल प्रबंधन की मदद से पुलिस को तत्काल सूचना दे सकती है। स्कूल के आसपास थाना प्रभारी व बीट के पुलिस कर्मियों के नंबर लिखवाए जाएंगे।