जुन्नारदेव एसडीओपी राजेश बंजारे ने बताया कि तामिया थाना अंतर्गत ग्राम पांढुपिपरिया निवासी रामलखन (52) पिता लक्ष्मण रघुवंशी तथा उसकी पत्नी भूमिलता (45) पति रामलखन रघुवंशी का शव उनके घर में मिला। दोनों ने विषाक्त का सेवन किया था।
रामलखन रघुवंशी अपने ससुराल पांढुपिपरिया में रहकर एक किराना दुकान का संचालन करता था। उसके दो बेट इंदौर में पढ़ाई करते हैं। सोमवार की सुबह जब काफी देर तक किराना दुकान नहीं खुली तो आसपास रहने वाले रिश्तेदार व अन्य लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया था।
रामलखन रघुवंशी अपने ससुराल पांढुपिपरिया में रहकर एक किराना दुकान का संचालन करता था। उसके दो बेट इंदौर में पढ़ाई करते हैं। सोमवार की सुबह जब काफी देर तक किराना दुकान नहीं खुली तो आसपास रहने वाले रिश्तेदार व अन्य लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया था।
ऊपर से झांकने पर दंपती सोते हुए दिखाई दिए। मोबाइल से कॉल करने पर भी दंपती ने फोन नहीं उठाया, तो घर के पीछे का दरवाजा तोड़ा गया। तब दम्पती बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े मिले। तकिए के नीचे विषाक्त की डिब्बी व समीप प्लास्टिक की टंकी पर सुसाइड नोट व पेन रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि दम्पती पर बैंक व अन्य लोगों का कर्ज था। इसके कारण वह परेशान रहता था।