scriptCrime: पानी में डूबने से दो युवतियों की मौत, गांव में पसरा मातम | Crime: Two young girls die due to drowning in water | Patrika News
छिंदवाड़ा

Crime: पानी में डूबने से दो युवतियों की मौत, गांव में पसरा मातम

Crime: पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे

छिंदवाड़ाMar 24, 2020 / 05:43 pm

prabha shankar

Crime: Two young girls die due to drowning in water

Crime: Two young girls die due to drowning in water

छिंदवाड़ा/ गुढ़ी अम्बाड़ा/ रानीघाट के समीप स्थित पेंच नदी में सोमवार की दोपहर 2.30 बजे के करीब नहाने पहुंचीं दो किशोरी की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।
अम्बाड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रानीघाट के समीप पेंच नदी में चार किशोरी नहाने पहुंचीं थीं। पानी की गहराई में पहुंचने की वजह से केवलारी बिछुआ निवासी पूर्वी (13) पिता बुधमान उईके एवं उषा (12) पिता शिवलाल इवनाती की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए पहुंचाया। इस दौरान अम्बाड़ा चौकी प्रभारी तरुण सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक गोविंद सराठे, आरक्षक रंजीत विश्वकर्मा, नवीन व कमला मौजूद रहे।


नेटवर्क शुरू हुआ पर बेहतर नहीं
लावाघोघरी क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों में करीब नौ दिनों से बंद पड़ा बीएसएनएल का नेटवर्क चालू तो हो गया, लेकिन बेहतर स्थिति में नहीं है। आते-जाते नेटवर्क के कारण लोगों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाठई, मैनीखापा, चिखली, कौडिय़ा, सोनपठार सहित आस-पास के क्षेत्र में पिछले करीब नौ दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क ठप पड़ा था। क्षेत्र के निवासी और पूर्व विधायक टीकाराम कोराची, साधूराम सरेआम, रंतूलाल गजाम, बलवंत सरेआम ने बताया कि बीएसएनएल का नेटवर्क चालू तो हुआ है, लेकिन अभी भी बेहतर स्थिति में नहीं है जिसके कारण बातचीत करने में परेशानी हो रही है।

Hindi News / Chhindwara / Crime: पानी में डूबने से दो युवतियों की मौत, गांव में पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो