scriptपेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध, कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार से की मांग | congress protest central state government petrol diesel price hike | Patrika News
छिंदवाड़ा

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध, कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार से की मांग

-छिंदवाड़ा में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन-पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य वृद्धि का विरोध-कांग्रेस ने फ़व्वारा चौक पर दिया धरना-केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी-कांग्रेस का आरोप- महंगाई से हर वर्ग परेशान

छिंदवाड़ाDec 19, 2020 / 07:46 pm

Faiz

news

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध, कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार से की मांग

छिंदवाड़ा/ लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि, महंगाई का असर हर वर्ग पर पड़ रहा है। आम व्यक्ति की जेब से लेकर रसोई के चूल्हे तक महंगाई की मार साफ दिखाई दे रही। कमर तोड़ महंगाई में लोगों के घरों का बजट बिगड़ चुका है। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए छिंदवाड़ा में भी विरोध प्रशन किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- विवाह समारोह में घुसे चोर, 5 लाख रूपए की ज्वेलरी और रुपये से भरा बैग लेकर फरार

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y6n2v

गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ छिंदवाड़ा के फ़व्वारा चौक पर गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस ने धरना दिया। इस दौरान विपक्षी दल ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि, बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र में मोदी और राज्य में शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार है। सरकार महंगाई कम करने पर नहीं बल्कि मंगाई को बढ़ाने पर विचार कर रही। इसकी के चलते सड़क से रसोई तक महंगाई का तड़का लगा हुआ है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सनसनीखेज वारदात : फांसी के फंदे पर लटका था पति का शव, पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान


कांग्रेस का आरोप

पिछले कुछ समय से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। आज लगभग हर घर में बाइक और अधिकांश घरों में कार है, जो डीजल और पेट्रोल से चलती है। ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहन भी डीजल से संचालित होते हैं, ऐसे में डीजल का महंगा होना अन्य सामग्री को भी महंगा करेगा, क्योंकि ट्रांसपोर्टिंग महंगी हो चुकी है। यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। कहने के लिए केवल तीन चीजें महंगी हुई है, लेकिन इसका सीधा असर हर सामान की महंगाई पर पड़ेगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा महंगाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार है।

 

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार से रखी ये मांग, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y6kj3

Hindi News / Chhindwara / पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध, कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार से की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो