script‘नाथ’ के गढ़ में हनुमान लोक बनाएंगे ‘शिव’, मध्य प्रदेश में बढ़ने वाला एक और जिला, सीएम ने की घोषणा | Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announced Pandurna as new district along with Chhindwara while laying foundation stone of Hanuman Lok in Sausar | Patrika News
छिंदवाड़ा

‘नाथ’ के गढ़ में हनुमान लोक बनाएंगे ‘शिव’, मध्य प्रदेश में बढ़ने वाला एक और जिला, सीएम ने की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए सौसर में हनुमान लोक की आधारशिला रखते हुए छिंदवाड़ा के पांढुर्णा को नया जिला बनाने की घोषणा भी कर दी है।

छिंदवाड़ाAug 24, 2023 / 03:42 pm

Faiz

cm shivraj big announcement in chhindwara

‘नाथ’ के गढ़ में हनुमान लोक बनाएंगे ‘शिव’, मध्य प्रदेश में बढ़ने वाला एक और जिला, सीएम ने की घोषणा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जनसभा और रैलियां कर रहे हैं। साथ ही, हर क्षेत्र के हितों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा जिले पहुंचे हैं। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए सौसर में हनुमान लोक की आधारशिला रखते हुए छिंदवाड़ा के पांढुर्णा को नया जिला बनाने की घोषणा भी कर दी है।


गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले की सौंसर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांवली पहुंचे मुख्यमंत्री सिवराज सिंह चौहान का सांवली स्टेडियम पर बने हैलीपेड पर जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी उनके साथ मौजूद थे। यहां सबसे पहले ग्राम सांवली में मुख्यमंत्री ने पीपल का पौधा लगाया। यहां से सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जामसांवली मंदिर पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Success : चंद्रयान-3 को सफलता में एमपी के इन वैज्ञानिकों का है अहम योगदान, जानें इनकी भूमिका


नए जिले की घोषणा

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1694645466540146849?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार, पाढुर्णा जिले में पांढुर्ना के अलावा सौसर और नंदानबाड़ी ब्लॉक को शामिल किया जाएगा।


सीएम ने किया हनुमान लोक का भूमिपूजन

 

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1694633992337981586?ref_src=twsrc%5Etfw

जामसांवली मंदिर में श्रीमूर्ति अभिषेक पूजन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुमान लोक का भूमिपूजन भी किया। आपको बता दें कि, यहां बनने वाले हनुमान लोक के लिए पारंपरिक वास्तुकला से प्रेरित कुल परिसर क्षेत्रफल 30 एकड़ का होगा, जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित रहेगा। भारतीय वास्तुकला की अलग-अलग संस्कृति हनुमान लोक में देखने को मिलेगी। इस प्रवेश द्वार में ही पैदलयात्री, ई-वाहन ले जाने और आपातकालीन निकास की व्यवस्था रहेगी।


314 करोड़ की लागत से 6 चरण में बनेगा हनुमान लोक

 

cm shivraj big announcement in chhindwara

सौंसर के जाम सांवली हनुमान मंदिर में अलौकिक हनुमान लोक बनने जा रहा है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ओर से 314 करोड़ की लागत से करीब 30 एकड़ में इसका निर्माण कराया जा रहा है। हनुमान लोक के निर्माण की जिम्मेदारी भोपाल की एमके इंजीनियरिंग को सौंपी गई है। बता दें कि, ये वही कंपनी है जिसे सलकनपुर धाम के विकास कार्य का काम सौंपा गया है। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर 6 फेज में हनुमान लोक कॉरिडोर का काम पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 35 करोड़ की लागत से कॉरिडोर निर्माण किया जाएगा, जिसमें एंट्रेंस प्लाजा से हनुमान लोक तक का काम पूरा होगा।


प्रांगण में बाल हनुमान की कहानी का चित्रण

मुख्य प्रांगण में बाल हनुमान की कहानियां चित्रित होगी। मंदिर प्रशासन कार्यालय एवं भगवान हनुमान की भित्तिचित्रों और मूर्तियों वाली दीवार महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित की जाएगी। मंदिर संस्थान अध्यक्ष धीरज चौधरी के अनुसार, मंदिर समिति एवं प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

//?feature=oembed

Hindi News / Chhindwara / ‘नाथ’ के गढ़ में हनुमान लोक बनाएंगे ‘शिव’, मध्य प्रदेश में बढ़ने वाला एक और जिला, सीएम ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो