छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि सोमवार को दोपहर में उन्हें मोबाइल कर जान से मारने की धमकी दी गई। दोपहर करीब 3.30 बजे मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। रिसीव करते ही कॉलर ने सांसद विवेक बंटी साहू को अपशब्द कहे। उसने चेतावनी दी कि बाहर निकलना भूल जाओ। मैं तुम्हें जान से मार डालूंगा।
सांसद विवेक बंटी साहू को वॉट्सऐप कॉलिंग पर +92 कोड से 3471933240 नंबर से फोन आया था। +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है। धमकी मिलने के बाद सांसद के करीबी बीजेपी नेता अरविंद राजपूत ने पुलिस को मामले की सूचना दी। उन्होंने कोतवाली थाने में मामले की लिखित शिकायत भी की है।
अरविंद राजपूत के अनुसार सांसद विवेक बंटी साहू का मोबाइल मेरे हाथ में था तभी एक कॉल आया। यह नंबर विदेश का लगा तो मैंने लाउड स्पीकर पर डालकर सांसद को मोबाइल दे दिया। जैसे ही उन्होंने कहा कि मैं सांसद विवेक बंटी साहू बोल रहा हूं तो कॉलर ने कहा कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।
इस संबंध में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हनी ने बताया कि सांसद विवेक बंटी साहू के मोबाइल पर पाकिस्तान से फोन आया। कॉलर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तुम और तुम्हारे बॉस ज्यादा बाहर निकलते हो। बाहर निकलना भूल जाओ, मैं जान से मार दूंगा। मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरु की है।