अपराध संख्या
-एनडीपीएस एक्ट 05
-अवैध शराब 1157
-जब्त शराब 8190 लीटर
-शराब पीकर वाहन चलाने 188
-नशीले पदार्थ 287
-अवैध मादक पदार्थ 1164
-अवैध ठिकानों पर दबिश 1741
यह भी पढ़ें- दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, भीषण हादसे में 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर
आबकारी विभाग की दो अक्टूबर से कार्रवाई
-प्रकरण 737
-शराब जब्त 2177 लीटर
-महुआ लहान जब्त 140685 किलो
जागरूकता कार्यक्रम
छिंदवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उईके के अनुसार, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत जिलेभर में कार्रवाई की है। आठ नवंबर से अब तक सभी थाना क्षेत्रों में अवैध ठिकानों, अवैध शराब व नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाकर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यह अभियान लगातार चलेगा। अभियान के तहत पुलिस विभाग ने जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं। जिन स्थानों पर अवैध शराब के साथ ही अवैध गतिविधियां संचालित होती आ रही हैं, नशे के कारण परिवार परेशान हैं और बर्बादी की ओर बढ़ रहा है, ऐसे स्थानों पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं।
यह भी पढ़ें- ठगों के पास होते हैं फ्रॉड करने के इतने सारे तरीके, जानकारी न हो तो आप भी हो सकते हैं शिकार
दो माह में किये 737 पर्कर्ण दर्ज
छिंदवाड़ा के सहायक आबकारी अधिकारी अमिताभ त्रिपाठी ने बताया कि, आबकारी विभाग ने भी जिलेभर में अवैध ठिकानों पर दबिश देते हुए कार्रवाई की है। दो अक्टूबर से वर्तमान तक तकरीबन 737 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें 2177 लीटर शराब जब्त की गई है। यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो