scriptजिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर ऑटो पार्किंग की मिलेगी जगह | Patrika News
छिंदवाड़ा

जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर ऑटो पार्किंग की मिलेगी जगह

यातायात व्यवस्था सुधारने यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने बनाई कार्ययोजना

छिंदवाड़ाOct 01, 2024 / 07:18 pm

mantosh singh

यातायात व्यवस्था सुधारने यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने बनाई कार्ययोजना

यातायात व्यवस्था सुधारने यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने बनाई कार्ययोजना

छिंदवाड़ा. वर्तमान में शहर में संचालित ऑटो यातायात बिगाडऩे का कार्य करते हैं। मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर इन ऑटो की धमाचौकड़ी देखी जा सकती है। मुख्य सार्वजनिक स्थान जिला अस्पताल तथा रेलवे स्टेशन के सामने बिगड़े यातायात को ठीक करने यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग नए प्रस्ताव पर कार्य कर रहा है। इसके तहत जिला अस्पताल के गेट नंबर तीन तथा रेलवे स्टेशन के गेट के समीप ऑटो को खड़ा करने जगह दी जाएगी, ताकि मुख्य सडक़ पर यातायात प्रभावित नहीं होगा। पूर्व में
यातायात पुलिस ने इसका प्रस्ताव बनाया तथा जिला प्रशासन के सामने रखा था जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब इस पर आने वाले दिनों में काम किया जाएगा। अधिकारियों ने किया निरीक्षण जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया तथा यातायात टीआई राकेश तिवारी ने जिला अस्पताल के गेट नंबर तीन पर स्थान का निरीक्षण किया।
आने वाले दिनों में अधिकारी रेलवे स्टेशन के समीप भी निरीक्षण कर वहां पर जगह चिह्नित करेंगे। इन दोनों स्थानों पर वर्तमान में वाहन स्टैंड ठेका संचालित हो रहा है। ऐसे में चिह्नित जगह पर ऑटो खड़े करने का एक मासिक किराया तय किया जाएगा जो ऑटो चालक को वाहन स्टैंड ठेकेदार को देना होगा।

Hindi News / Chhindwara / जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर ऑटो पार्किंग की मिलेगी जगह

ट्रेंडिंग वीडियो