इस बात का अहसास तो कभी न कभी सभी रो हुआ होगा कि, मोबाइल अब रिश्तों को बर्बाद करने का माध्यम बनते जा रहा है। लोगों में मोबाइल के लिए दीवानापन इतना बढ़ा कि, उसके लिए वह कुछ भी करने पर उतारू हो गए। ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा के परासिया से सामने आया है। जहां बेटे ने मोबाइल के लिए मां की डंडे से पिटाई कर दी। घटना बडकुही चौकी क्षेत्र के दरबई गांव की है। जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाली फूलवती बाई से उसके पुत्र विनोद ने मोबाइल के लिए 25 हजार रुपए मांगे। मां ने 15 हजार रुपए भी दिए, लेकिन गुस्से में बेटे ने पैसे फेंक दिए और डंडा उठाकर मां की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे मां को हाथ और पैर में चोट आई है।
यह भी पढ़ें- कोहरे का कोहराम : स्कूल वैन और बस की जोरदार भिड़ंत, 3 बच्चों की मौत, 30 घायल, 5 की हालत गंभीर
पैसों को लेकर आए दिन मारते हैं बच्चे
बुजुर्ग मां को 108 एंबुलेंस से परासिया अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। महिला की बेटियां भी अस्पताल पहुंच गईं। पिता रमेश यादव का कहना है कि, वे कोयला खदान से रिटायर हुए हैं। उनको पेंशन मिलती है। महिला के दोनों पुत्र पैसों के लिए मां बाप को मारते है। उनकी बेटी तंग आकर अपने माता पिता को अपने ससुराल में रखने लगी थी। लेकिन मां बाप बेटी की ससुराल में ज्यादा दिन नहीं रहे।
यह भी पढ़ें- सड़क किनारे आग ताप रहे युवकों को रौंदते हुए गुजर गई तेज रफ्तार पिकअप, 2 की मौत
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो