scriptजल समस्या को दूर करने बनाई कार्ययोजना | Action plan to remove water problem | Patrika News
छिंदवाड़ा

जल समस्या को दूर करने बनाई कार्ययोजना

नगरीय क्षेत्र हो या फिर गांव हर जगह मौसम तापमान की तेजी के साथ भूमिगत जलस्तर तेजी से घट रहा है। क्षेत्र में प्रशासन नजर बनाएं हुए है। कोई प्यासा न रहे

छिंदवाड़ाMar 07, 2018 / 05:34 pm

mantosh singh

Prepare plan to tackle drinking water crisis in summer, itarsi, jal sankat, nagar palika itarsi

Prepare plan to tackle drinking water crisis in summer, itarsi, jal sankat, nagar palika itarsi

पांढुर्ना. नगरीय क्षेत्र हो या फिर गांव हर जगह मौसम तापमान की तेजी के साथ भूमिगत जलस्तर तेजी से घट रहा है। क्षेत्र में प्रशासन नजर बनाएं हुए है। कोई प्यासा न रहे इसलिए अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर जिला प्रशासन को स्वीकृति के लिए भेज रहे है। उम्मीद है कि समस्या बढऩे से पहले राहत दस्तक दे दे वरना क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मच जाएगा। फिलहाल क्षेत्र के 7 गांवो में हालात अभी से बिगड़ गए हैं। इन गांवों में भूमिगत जलस्तर कम होने से पानी के लिए अभी से गांव वालों को जतन करने पड़ रहे है। पंचायतों की नलजल योजना बंद हो गई है। गांव वालों को खेतों से पानी लाकर गुजर बसर करना पड़ रहा है। पीएचई के उपयंत्री बीआर नागले के अनुसार गांवों की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पेयजल परिवहन के साथ ही नए बोर उत्खनन की योजना बनाकर स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उनके अनुसार एक हफ्तं में इसे स्वीकृति मिल जाएगी जिसके बाद गांवों में पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
नगर में मोही के पानी से बुझेगी प्यास
नगर में भी हालात बिगड़ते जा रहे है। जुनेवानी जलाशय के सूखने के बाद अब धीरे-धीरे नपा के बोर भी बंद होते जा रहे है। 48 बोर में से केवल 17 बोर ही पानी उगल रहे है। 31 बारे पानी कम होने की वजह से बंद हो गए है। नपा ने पानी रोककर कई जतन किए थे मगर गर्मी के आते ही इन उपायों का क्षेत्र में खास असर नजर नहीं आ रहा है। नगर पालिका ने जलस्त्रोत के खत्म होने को लेकर पूर्व में ही मोही जलाशय से बायपास तक पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह काम अगले दस दिनों तक मोही तक पहुंच जाएगा।इसके अलावा पानी परिवहन के लिए भी टेंडर जारी किए है जो बुधवार को खुलने वाले है।
इन गांवों में छाया है जलसंकट
पीएचई से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लेंढोरी, मरकावाड़ा, मांगुरली, हिवरापृथ्वीराम, जामलापानी, कलमगांव, पिपलापानी, वड्डारैयत में अभी से हालात बिगड़ गए है। कभी संतरे की फसलों के लिए पहचान बनाने वाले कलमगांव में पानी को लेकर ये हालात पैदा होने लगे है जिससे वहां के किसान खेती बेचकर दूसरे कामकाज करने का मन बना चुके है। इन गांवों का भूमिगत जलस्तर पाताल में पहुंचने के बाद यहां पर नलजल योजना भी ठप हो गई है। गांव वालों को एक-डेढ किमी दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। सीईओ विजयलक्ष्मी मरावी का कहना है कि गांव वालों से परिवहन के डिमांड मांगी गई है जिसे उच्च कार्यालय में भेजा जा चुका है।

Hindi News / Chhindwara / जल समस्या को दूर करने बनाई कार्ययोजना

ट्रेंडिंग वीडियो