होगा जेईई/नीट की कोचिंग सेमिनार
जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जेईई/नीट परीक्षाओं के लिए तैयार करने एलएन कोचिंग इंदौर की टीम ने शासकीय स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए 7 और 8 दिसंबर को सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
ठीक तरह से चलें रेमेडियल कक्षाएं
जिले में कक्षा 10 वीं के परीक्षाफल उन्नयन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की मदद से चार विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय की पॉकेट डायरी का निर्माण किया गया है। इसमें परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण विषय वस्तु को शामिल किया गया है।
छात्रवृत्ति और आवास सहायता में देरी पर नाराजगी
कलेक्टर ने अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता के शेष आवेदनों के सत्यापन में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति और आवास सहायता राशि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत छात्रों को प्रदान की जाए।