छतरपुर

सुअर के जाल में फंसकर युवक की मौत, परिजन ने वन विभाग पर लगाया आरोप

animal trap: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक 18 साल के युवक की लाश 2 दिन बाद मिली। युवक जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए गए जाल में फंस गया था।

छतरपुरJan 25, 2025 / 07:34 pm

Akash Dewani

animal trap: छतरपुर के खजुराहो थाना क्षेत्र के खर्रोही गांव में 18 साल के युवक अखिलेश पाल की संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। अखिलेश, जो दो दिन से लापता था, मृत अवस्था में मिला। परिजनों का आरोप है कि जंगली सुअरों के शिकार के लिए लगाए गए बिजली के तार वाले जाल में फंसकर उसकी मौत हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की सूचना पर खजुराहो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामले वन विभाग की अनदेखी के कारण लगातार हो रहे हैं।
मृतक अखिलेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिजनों ने शिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानवरों का शिकार करने के लिए बिजली के तारों का जाल बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर अखिलेश की जान चली गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

Hindi News / Chhatarpur / सुअर के जाल में फंसकर युवक की मौत, परिजन ने वन विभाग पर लगाया आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.