गुरुवार के पहले हुए वैक्सीनेशन में सभी सेंटरों पर भारी भीड़ उमडी़। लोग वैक्सीन के डोज के लिए धूप में लंबी लंबी लाइनों में लगे रहे। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही लौटना पड़ा। इसका असर गुरुवार के वैक्सीनेशन में देखा गया। हालांकि सेंटरों पर लोग बड़ी संख्या में पहुंचे, लेकिन भीड़ व लाइन से परेशान होने से बचने के लिए गुरुवार को पहले की तरह सेंटरों पर लोगों की भीड़ नहीं उमड़ी।
गुरुवार को सुबह 10 बजे 51 सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरु हुआ। पहले एक घंटे में जिले में कुल 1290 लोगों ने टीका लगवाया, जिसमें 1060 ने पहला डोज और 230 ने दूसरा डोज लगवाया। वहीं सुबह 11 से 12 के बीच 2133 लोगों ने टीका लगवाया। 12 से 1 बजे के बीच 2280 लोगों ने टीका लगवाया। पूरे दिन में सबसे ज्यादा दोपहर 1 से 2 के बीच 3617 लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें 3244 पहला और 373 ने दूसरा डोज लिया। वहीं, 2 से 3 बजे के बीच 272ॅ1, 3 से 4 बजे के बीच 2210 और 4 से 5 बजे के बीच 2123 लोगों ने टीका लगवाया।
छतरपुर शहर के 5 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया, जिसमें 3400 लोगों को कोविशिल्ड का पहला व दूसरा टीका लगाया गया। छतरपुर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में दो केन्द्र बनाए गए हैं जबकि हायर सेकेण्डरी क्रमांक 2, राधाकृष्ण स्कूल सटई रोड, क्रिश्चियन इंग्लिश स्कूल और सरस्वती स्कूल गल्ला मण्डी में एक-एक केन्द्र बनाए गए हैं।