छतरपुर जिले की नगरपालिका महाराजपुर और नगरपरिषद खजुराहो में सोमवार को कोविड से बचाव के दूसरे डोज का 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। महाराजपुर नगरपालिका में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 16 हजार 309 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर प्रदेश की पहली शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली नगरपालिका बन गई है। इसके साथ ही, खजुराहो नगर परिषद में 15 हजार 815 लोगों जिनका सेकंड ड्यू डोज ड्यू लगाकर शत प्रतिशत दूसरा टीकाकरण कर लिया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- साढ़े चार महीने बाद फिर कोरोना की दस्तक, न बुखार और न लक्षण, रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले के इन क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण
पढ़ें ये खास खबर- झोलाछाप डॉक्टर ने स्ट्रीट डॉग के साथ की ऐसी क्रूरता, रोंगटे खड़े कर देगी घटना
गौरतलब है कि छतरपुर जिले में अबतक गढ़ीमलहरा और हरपालपुर, महाराजपुर, खजुराहो नगरीय क्षेत्र में पात्र लोगों को कोविड का दूसरा डोज लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण होने की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। प्रदेश में छतरपुर जिला एक मात्र ऐसा जिला है, जिसकी एक नगरपालिका और तीन नगरपरिषदों में कोविड से बचाव के लिए पात्र शत-प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण पिूरा कर लिया गया है।