ये बना है सिस्टम
मौसम केंद्र खजुराहो के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 की ऊंचाई तक सक्रिय है। इस चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक, मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर एक ट्रफ रेखा गुजर रही है। साथ ही इसी चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र होते हुए उत्तरी कर्नाटक तक, माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर अन्य ट्रफ रेखा गुजर रही है।
छतरपुर में लू का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के पांच जिलों दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर और निवाड़ी में तीव्र लू चलने की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजगढ़, श्योपुरकलां, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों भी लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।