scriptएक सप्ताह में पूरा हो जाएगा तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य | Tendu leaf collection will be completed in a week | Patrika News
छतरपुर

एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य

Tendu leaf collection will be completed in a week

छतरपुरMay 23, 2020 / 01:02 am

हामिद खान

Tendu leaf collection will be completed in a week

Tendu leaf collection will be completed in a week

बडामलहरा . वन परिक्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य चल रहा है। तेंदुपत्ता संग्रहण से जंगल में रहने वालों को आर्थिक राहत मिल रही है। स्थानीय वन परिक्षेत्र में विगत 10 अप्रेल से तेंदुपत्ता तुडाई कार्य शुरु हो चुका है यह आगामी 30 मई तक चलेगा। विभाग की मानें तो आगामी एक सप्ताह में लक्ष्य आसानी से पूरा किया जा सकेगा। वन परिक्षेत्राधिकारी आरबी खरे ने बताया कि, शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र में तेंदुपत्ता तुडाई व संग्रहण कार्य चल रहा है। 16 समितियों में आधी समितियां ही विक्रित हुई है जबकि शेष समितियों में विभागीय तौर पर तेंदुपत्ता खरीदी चल रही है। वर्ष 2020-21 में 14 हजार 8 सौ मानक बोरा तेंदुपता खरीदी का लक्ष्य मिला है, इसमें गुरुवार तक 11 हजार 352.950 मानक बोरा खरीदी हो चुकी है। घिनौची समिति के संग्राहकों को 6.5 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। शेष समितियों में भुकतान प्रक्रिया लंबित है। उन्होंने बताया कि 14 हजार तेंदुपत्ता संग्राहक परिवारों को विभाग ने कार्ड वितरित किये है। क्षेत्र में 50 हजार संग्राहक तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य में लगा हुआ है। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 25सौ रुपये प्रति मानक बोरा के हिसाब से खरीदी की जा रही है। संग्राहकों को नगद भुकतान के निर्देश मिले है। विभागीय अमला द्वारा तेंदुपत्ता फडों की सतत निगरानी की जा रही है। खराब व कम पत्तों की गड्डी मिलनें पर संग्राहकों को हिदायत देकर सुधार कराया जा रहा है। दलीपुर, अमरवां, विश्वां के अलावा जिन फडों पर खराब पत्ता आ रहा था वहाँ खरीदी बंद की गई है। रजापुर समिति में में पिछले वर्ष 23 सौ मानक बोरा का लक्ष्य था जबकि, इस वर्ष 17 सौ मानक बोरा तेंदुपत्ता का लक्ष्य था इस लिये यहाँ समय से पूर्व ही लक्ष्य पूर्ति हो गई और खरीदी रोकी गई है। वन परिक्षेत्राधिकारी आरबी खरे बताते हैं कि, कोरोना वायरस संक्रमण रोकनें के लिए संग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। साथ ही साबुन से हाथ धुलाई जा रहे हैं। खराब मौसम के बाबजूद भी इस बार तेंदुपत्ता की क्वालिटी काफी अच्छी है।

Hindi News / Chhatarpur / एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो