अद्र्धवार्षिक परीक्षा के बाद विशेष फोकस
विभाग ने अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब वार्षिक परीक्षा की तैयारियों पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है। पहले से ही सत्र की शुरुआत में तैयारियों को पूरा किया गया था, लेकिन अब कड़ी निगरानी और सख्ती के साथ तैयारी करवाई जा रही है। हाल ही में डी व ई ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए निदानात्मक कक्षाएं भी शुरू की गई हैं, जिनका समय 80 मिनट रखा गया है। यह कक्षाएं विद्यार्थियों को किसी भी शंका को दूर करने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हैं, ताकि उनकी प्रदर्शन में सुधार हो सके।
50 हजार छात्र
10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेंगी, जिसमें जिले के 29829 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक चलेंगी, जिनमें 21084 छात्र भाग लेंगे। इस वर्ष 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 72 थी।
कॅरियर काउंसलिंग भी होगी
कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो विद्यार्थियों को उनके भविष्य के कॅरियर के लिए मार्गदर्शन देगी। इस टीम के सदस्य स्कूलों में जाकर छात्रों को यह समझाएंगे कि किस विषय को लेकर वे आगे बढ़ सकते हैं और किस क्षेत्र में भविष्य की संभावनाएं हैं।