मैडम को ‘खुश’ करने के चक्कर में खुद पकड़ा गया
पूरा मामला छतरपुर का है जहां जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार की शिकायत पर पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है। टीचर का नाम विशाल अस्थाना है जिसे कि चुनाव ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण निलंबित किया गया था। निलंबित टीचर बहाली की कोशिश में लगा हुआ था और इसी सिलसिले में सीईओ तपस्या परिहार से मिलकर उन्हें रिश्वत में 50 हजार रुपए देना चाहता था। लेकिन सीईओ तपस्या परिहार ने रिश्त देने के आरोप में टीचर विशाल अस्थाना को ही पुलिस के हवाले करा दिया।
भाजपा नेता व उनकी पत्नी की सनसनीखेज हत्या का बड़ा खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
सीईओ बोलीं- रिश्वत देने आया था पुलिस को पकड़वाया
इस पूरे मामले में सीईओ तपस्या परिहार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण कुपिया क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक विशाल अस्थाना को निलंबित किया गया था जिसकी जांच उनके पास है। जांच के दौरान शिक्षक ने बताया था कि उसे निर्वाचन के दौरान छुट्टी दी गई थी जबकि उस समय छुट्टी दिया जाना किसी के अधिकार में नहीं था। इस बात की भी जांच चल रही थी और इसी बीच जब विशाल अस्थाना मेरे पास इस मामले को लेकर रिश्वत देने आए तब उन्हें पुलिस के हवाले करवा दिया गया। वहीं पुलिस ने रिश्वत देने आए टीचर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।