राहगीरों से होता है विवाद
इस बारे में जब टैक्सी चालकों को उलाहना दिया जाता है, तो अक्सर वे लडऩे पर उतारू हो जाते हैं। चौक-चौराहों पर सवारी बैठाने के लिए टैक्सी चालक अव्यवस्थित रुप से गाड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति है। महिलाओं का कहना है कि टैक्सियों में चालकों द्वारा अकसर छात्राओं व महिला यात्रियों से बदसलूकी की जाती है।
लोग चाहते हैं सुधार
सही मायने में नगर में टैक्सियों ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह से बिगाड़ कर रखा है। इन पर किसी का कोई वश नहीं चलता है। न ही इनके आगे कायदे कानून कोई मायने रखते हैं। इस ओर अनिवार्य रुप से नियमित ध्यान दिया जाना जरुरी है।
पूनम श्रीवास्तव
वीरेन्द्र सिंह
शैलवी जगधारी
सोनू पाठक