रेलवे ने पिछले दिनों वंदेभारत की नई डिजाइन और रंग जारी किया था। इसमें वंदेभारत को केसरिया रंग में दिखाया गया है। भेल अफसरों के मुताबिक झांसी में नए रंग, नई डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं वाली वंदेभारत तैयार की जाएगी। झांसी में केसरिया वंदेभारत ट्रेन तैयार की जाएगी। रेलवे से 80 वंदेभारत स्लीपर ट्रेन का ऑर्डर मिलने के बाद भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने तैयारी तेज कर दी है। भेल की झांसी यूनिट में बोगी फ्रेम तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेन समय से तैयार करने के लिए भेल ने अन्य कंपनियों से भी आवेदन मांगे हैं। भेल को 2025 तक रेलवे को दो ट्रेनें तैयार करके देनी हैं।
वहीं 35 साल तक इनका रखरखाव भी भेल को ही करना होगा। रेलवे से ऑर्डर मिलने के बाद भेल ने काम शुरू कर दिया है। भेल की झांसी यूनिट में बोगी बनाने और कोच की फिनिशिंग का काम होगा। यहां बोगी में पहिये लगाने, एक्सल, ट्रैक्शन मोटर लगाने समेत मेकेनिकल और पेंट के काम होंगे। जबकि बाकी काम टीटीगढ़ वैगन्स लिमिटेड करेगी।
वंदेभारत ट्रेन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। झांसी यूनिट में बोगी बनाने का काम किया जा रहा है। 2025 तक दो ट्रेनें रेलवे को तैयार करके देनी हैं। काम को तेजी से पूरा करना है। नई ट्रेन का रंग रेलवे ने केसरिया तय किया है। उसी आधार पर काम होगा।