scriptगुरु के आश्रम में पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने कहा… जानने करें क्लिक | Sadhvi Ritambhara, who arrived at the ashram of Guru, Know click | Patrika News
छतरपुर

गुरु के आश्रम में पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने कहा… जानने करें क्लिक

गुरुकुलम सिजई में मनाया गया वार्षिक उत्सव

छतरपुरJan 09, 2019 / 01:07 am

हामिद खान

Sadhvi Ritambhara, who arrived at the ashram of Guru, Know click

Sadhvi Ritambhara, who arrived at the ashram of Guru, Know click

लवकुशनगर ञ्च पत्रिका. देश की प्रख्यात साध्वी ऋतंम्भरा मंगलवार को जिले मेें थीं। वे अपने गुरु स्वामी परमानंद गिरी द्वारा स्थापित सिजई आश्रम के वार्षिक महोत्सव में शामिल होने वृन्दावन से यहां पहुंची थीं। अपनी तपस्थली ग्राम सिजई पहुंचकर उन्होंने अपने गुरुदेव स्वामी परमानंद गिरि महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और गुरुदेव के समक्ष अपनी तपस्थली के विकास के लिए अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि विगत दो सालों में सभी कार्यों को धीमा करते हुए केवल सिजई के विकास पर पूरी तरह ध्यान दिया जाएगा।
दोपहर 1 बजे साध्वी ऋ तंभरा द्वारा स्थापित समविद् गुरुकुलम में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियॉ दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि के रूप मेंं मौजूद रहे स्वामी परमानंद गिरि महाराज ने कहा कि जितना हमारे शरीर के लिए भोजन जरूरी है उससे अधिक शिक्षा भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हम यहां पर गौशाला के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा काम करेंगे। वहीं समविद् गुरुकुलम् की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि सिजई हमारी तपस्थली है और इसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। देश में कई जगहों पर हमने कार्य किया लेकिन जैसा कि मेरे मन में सिजई के लिए कार्य करने की इच्छा थी, वह पूरी नहीं हो पाई। अब मैंंं पिछले दो सालों से इस कार्य को पूर्ण करने की कोशिश करूंगी। एवं बच्चियों की शिक्षा व आवासीय विद्यालय तथा बहनों
की वोकेशनल ट्रेनिंग, जैसे अनेक कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर ज्योर्तिमयानंद ने कहा कि जिस शिक्षा के पवित्र कार्य को लेकर दीदी ऋ तंभरा कार्य कर रही है उस कार्य में जो भी हमारा सहयोग होगा, हम उसमेेेें पूर्ण सहयोग करेंगे। दीदी मां द्वारा लिए गए सिजई के विकास के संकल्प को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हरपाल सिंह चंदेल, दीदी मां के सहयोगी संजय भइया वृंदावन, पूर्व राजमंत्री विजय बहादुर सिंह बुंदेला, पदम सिंह ज्यौराहा, निर्भय सिंह, केदार मिश्रा, सुरेन्द्र दीक्षित, डॉ. शिवपूजन अवस्थी, संजू बाबा, चुनुवाद राजपूत, उमाशंकर अग्निहोत्री, गुरुकुलम् एवं स्वामी परमानंद गौशाला सिजई धाम के कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Hindi News / Chhatarpur / गुरु के आश्रम में पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने कहा… जानने करें क्लिक

ट्रेंडिंग वीडियो