केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की रखेंगे आधारशिला
- पीएम मोदी सबसे पहले दोपहर करीब 12:30 बजे खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- इसके बाद प्रधानमंत्री छतरपुर पहुंचकर केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है।
- इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।
- इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को पेयजल की सुविधा भी मिलेगी।
- यह परियोजना रोजगार के अनेक अवसर पैदा करेगी।
- इस महत्वाकांक्षी परियोजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: खाता किराए पर दिया तो आप खुद जिम्मेदार, पूछताछ होगी, भरना पड़ेगा टैक्स डाक टिकट और सिक्का करेंगे जारी
प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। वह इसके बाद 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। ये इमारतें ग्राम पंचायतों के काम और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर सुशासन सुनिश्चित होगा।
5 हजार वर्गफीट से अधिक की संपत्तियों की होगी जांच, गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं ओंकारेश्वर सोलर प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण
ऊर्जा की आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी,
खंडवा के ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी। यह जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी।