महाकुंभ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिन करेंगे कथा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि वह 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जाएंगे। जहां वह संगम के सामने तीन दिन की हनुमंत कथा करेंगे। बागेश्वर बाबा पहले 26 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ में रहने वाले थे, लेकिन अब दो दिन पहले ही महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि संतों की आज्ञा की से 24 जनवरी से महाकुंभ में अपना डेरा जमा लेंगे।
हिन्दू बचाओ हिंदुस्तान बचाओ- पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में हनुमान कथा का सौभाग्य मिला है। वह महाकुंभ में जो डुबकी लगाएंगे वह हिंदू बचाओं हिंदुस्तान बचाओ, हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ के प्रण और अभियान के साथ लगाई जाएगी। महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा लोगों की पहुंचने की उम्मीद है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे आव्हान पर 2 करोड़ लोग जाग गए तो समझ लो देश जाग जाएगा।
कन्या विवाह में संतों और महापुरुषों को करेंगे आमंत्रित
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 251 कन्या विवाह महोत्सव के लिए देश-विदेश से आए हुए संतों और महापुरुषों को आमंत्रित करेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए भी संगम के पास तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उनकी कथा में भारी संख्या उमड़ने की उम्मीद है।