scriptमहाकुंभ में भक्तों को इतने दिन कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री | Pandit Dhirendra Shastri will tell story to devotees in Mahakumbh for three days | Patrika News
छतरपुर

महाकुंभ में भक्तों को इतने दिन कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कथा कराने जा रहे हैं। कथा में लाखों की भीड़ जुटने की आशंका है।

छतरपुरJan 17, 2025 / 05:56 pm

Himanshu Singh

Pandit Dhirendra Shastri
Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अब बागेश्वर धाम सरकार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हनुमान कथा करेंगे। जिसकी तैयारियां शुरु हो गई हैं। बागेश्वर बाबा ने बताया कि वह ‘हिंदू जगाओ-हिंदुस्तान’ बचाओ के नारे के साथ महाकुंभ में जाएंगे।

महाकुंभ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिन करेंगे कथा


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि वह 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जाएंगे। जहां वह संगम के सामने तीन दिन की हनुमंत कथा करेंगे। बागेश्वर बाबा पहले 26 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ में रहने वाले थे, लेकिन अब दो दिन पहले ही महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि संतों की आज्ञा की से 24 जनवरी से महाकुंभ में अपना डेरा जमा लेंगे।

हिन्दू बचाओ हिंदुस्तान बचाओ- पंडित धीरेंद्र शास्त्री


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में हनुमान कथा का सौभाग्य मिला है। वह महाकुंभ में जो डुबकी लगाएंगे वह हिंदू बचाओं हिंदुस्तान बचाओ, हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ के प्रण और अभियान के साथ लगाई जाएगी। महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा लोगों की पहुंचने की उम्मीद है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे आव्हान पर 2 करोड़ लोग जाग गए तो समझ लो देश जाग जाएगा।

कन्या विवाह में संतों और महापुरुषों को करेंगे आमंत्रित


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 251 कन्या विवाह महोत्सव के लिए देश-विदेश से आए हुए संतों और महापुरुषों को आमंत्रित करेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए भी संगम के पास तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उनकी कथा में भारी संख्या उमड़ने की उम्मीद है।

Hindi News / Chhatarpur / महाकुंभ में भक्तों को इतने दिन कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

ट्रेंडिंग वीडियो