पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने जिन से पीड़ित व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने उत्तर दिया अली। हमने कहा कि हमारे पास बजरंगबली हैं। वो आपके भी पिता हैं। आगे उन्होंने कहा कि मौला अली तो अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे बयानों ठेस पहुंची है तो हम माफी मांगते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर मुस्लिम समाज गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी द्वारा लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की है। कमेटी का आरोप है कि शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है।
इस विवाद के चलते पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लखनऊ और गाजियबाद में होने वाली कथा रद्द कर दी है। इस दौरान बागेश्वर धाम में ही अब 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दिव्य दरबार लगेगा। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भी 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दिव्य दरबार लगाया जाएगा।