scriptपंडित धीरेन्द्र शास्त्री का करारा जवाब, जानिए क्यों कहा ऐसे लोगों पर फोड़िए सुतली बम.. | Pandit Dhirendra Shastri gave a befitting reply to those who criticized bursting of crackers on Diwali | Patrika News
छतरपुर

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का करारा जवाब, जानिए क्यों कहा ऐसे लोगों पर फोड़िए सुतली बम..

Pandit Dhirendra Shastri: दीपावली पर पटाखों फोड़ने पर सवाल उठाने वालों को बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया करारा जवाब…।

छतरपुरOct 30, 2024 / 09:15 pm

Shailendra Sharma

pandit dhirendra shastri
Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दीपावली से ठीक एक दिन पहले भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ऐसी बात कह दी है कि वो चर्चाओं में आ गए हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने सवाल उठाते हुए कहा है कि सनातनी पर्व आते ही आलोचना करने वाले सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन कभी कुर्बानी के त्योहार और न्यू ईयर मनाने पर कोई भी सवाल नहीं उठता है।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब भी सनातनी त्यौहार आता है तो आलोचना करने वाले सामने आ जाते हैं। वो कहते हैं कि दिवाली पर जितना तेल खर्च होगा उतना गरीबों में बांट दिया जाए तो उनका कल्याण होगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आलोचना करने वालों से उल्टा सवाल करते हुए कहा कि अन्य न्यू ईयर पर जो आतिशबाजी होती है, अन्य धर्म के त्योहार पर जो कुर्बानी होती है जो जीव हिंसा होती है उससे पर्यावरण संतुलन नहीं बिगड़ रहा है क्या?
यह भी पढ़ें

Lakshmi Temple: लक्ष्मी जी का ऐसा मंदिर जहां नहीं है मूर्ति, दीप जलाने लगती है भक्तों की कतार..


पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि सनातनी पर्व की आलोचना भारत जैसे देश में होना देश का ही दुर्भाग्य है। सनातन धर्म आने पर सवाल उठने लगते हैं लेकिन जब अन्य धर्मों के त्यौहार आते हैं तो किसी के पेट में दर्द नहीं होता, कोई सवाल नहीं उठाता। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि आप खूब धूमधाम से दिवाली मनाइये और दो तरह की बातें करने वालों पर सुतली बम फोड़िए, हमने तो सुतली बम खरीद लिया है।

Hindi News / Chhatarpur / पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का करारा जवाब, जानिए क्यों कहा ऐसे लोगों पर फोड़िए सुतली बम..

ट्रेंडिंग वीडियो