scriptछतरपुर पत्थरबाजी पर भड़के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बोले- ‘भारत को बांग्लादेश बनाने की कोशिश मत करो’ | Pandit Dhirendra Shastri big Statement on Chattarpur Stone Pelting on Police station | Patrika News
छतरपुर

छतरपुर पत्थरबाजी पर भड़के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बोले- ‘भारत को बांग्लादेश बनाने की कोशिश मत करो’

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने छतरपुर में पुलिस पर हुई पथराव की घटना की निंदा की..।

छतरपुरAug 23, 2024 / 06:06 pm

Shailendra Sharma

pandit dhirendra shastri
Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस पर पथराव की घटना के बाद हुए एक्शन को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का भी अब इस घटना को लेकर बयान सामने आया है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पुलिस पर हुई पत्थरबाजी की घटना को निंदनीय बताते हुए साफ साफ कहा है कि भारत को भारत रहने दो बांग्लादेश या श्रीलंका बनाने की कोशिश मत करो…।
देखें वीडियो-

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ये कहा..

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने 21 अगस्त को छतरपुर में पुलिस पर हुई पथराव की घटना की निंदा करते हुए कहा कि- भारत को कृपया कृपा करके भारत रहने दीजिए, इसे बांग्लादेश या श्रीलंका बनाने की कोशिश मत कीजिए, ये भारत है साहब राम का राष्ट्र है..शांति का राष्ट्र है..यहां शांति से वार्तालाप किया जा सकता है। लेकिन पुलिस प्रशासन को धन्यवाद उन्होंने सहनशीलता भी दिखाई और ऐसा कृत्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई भी की। इससे एक नई लाइन खींच दी की अगर आप गलत हो तो छत से जुदा घर हो ही जाएगा।
यह भी पढ़ें

क्या यहां कुछ बड़ा होने वाला है? मस्जिदों के बाहर हथियारबंद जवान तैनात, दूसरे जिलों से बुलाई गई पुलिस, चप्पे-चप्पे पर नजर


पथराव के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन..

बता दें कि 21 अगस्त को छतरपुर में धर्म विशेष के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देने पुलिस थाने पहुंचे थे। जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद हो गया था और इसके बाद धर्म विशेष समुदाय की भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया था। इस घटना में टीआई व दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पथराव की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में आया सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। प्रशासन ने भीड़ को कोतवाली ले जाने वाले हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले पर बुल्डोजर चलाकर उसे जमीदोंज कर दिया था। माना जा रहा है कि बंगले की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। यही नहीं, घर तोड़ने के दौरान वहां खड़ी गाड़ियों को भी चकनाचूर किया गया। इतना ही नहीं कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

Hindi News / Chhatarpur / छतरपुर पत्थरबाजी पर भड़के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बोले- ‘भारत को बांग्लादेश बनाने की कोशिश मत करो’

ट्रेंडिंग वीडियो