scriptपंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के पास 3 हथियारबंद संदिग्ध पकड़ाए | Pandit Dheerendra Shastri security Big lapse 3 armed suspects caught near baba house | Patrika News
छतरपुर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के पास 3 हथियारबंद संदिग्ध पकड़ाए

Pandit Dheerendra Shastri security : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के घर के पास से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए संदिग्धों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

छतरपुरOct 31, 2024 / 02:01 pm

Faiz

Pandit Dheerendra Shastri security
Pandit Dheerendra Shastri Security : मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के घर के पास से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जानकारी ये भी सामने आई है कि पकड़े गए संदिग्धों के पास पुलिस को 2 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अन्नपूर्णा के पास घूम रहे 3 युवकों से जब ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने आसपास मंडराने का कारण पूछा तो उनमें से एक युवक ने सवाल करने वाले समिति के सदस्य पर पिस्टल तान दी। हालांकि, समिति सदस्यों ने उन्हें दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि पकड़े जाने वाले तीनों संदिग्धों के नाम मवीर खार, कुंजबिहारी पटेल और पुष्पेंद्र पटेल है। मामले को लेकर बमीठा थाना प्रभारी मोहन सिंह का कहना है कि इनमें से दो संदिग्धों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। फिलहाल, पुलिस तीनों से पूछताछ में जुट गई है। बता दें कि अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चाओं में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री हालही में पटाखों से होने वाले पॉल्यूशन पर उठे सवालों पर प्रतिक्रिया देकर हालही में एक बार फिर चर्चा में हैं।
यह भी पढ़ें- बाबा बागेश्वर के क्षेत्र में युवक ने की धर्म परिवर्तन की मांग, कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कारण

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा था?

दरअसल, कुछ लोग प्रदूषण का हवाला देते हुए दिवाली पर पटाखे न जलाने की सलाह दे रहे हैं, इसपर धीरेंद्र शास्त्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि जब भी हिंदू धर्म की बात होती है तो लोग हमारे त्योहारों पर सवाल उठाने लगते हैं। कभी कानून की बात होती है तो कभी प्रतिबंध की। उन्होंने आगे कहा कि हमने कल एक खबर देखी कि दिवाली पर दीयों में इतना तेल और घी जलाया जाता है। अगर इसे गरीबों में बांट दें तो अच्छा हो। अब हम महामूर्खानंद को बताते हैं कि इस देश में बकरीद भी होती है। उसे भी बंद होना चाहिए। लाखों रुपए के बकरे कुर्बान होते हैं, उस पैसे को गरीबों में बांटें। इससे जानवरों पर हिंसा भी रुकेगी। बागेश्वर बाबा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि लोग दिवाली के पटाखों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर फोड़े जाने वाले पटाखों पर कोई सवाल नहीं करता। दोपक्षीय बात करने वालों पर सुतली बम रख देंगे।

Hindi News / Chhatarpur / पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के पास 3 हथियारबंद संदिग्ध पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो