scriptबाजार में बिक रहा है असली के नाम पर नकली गुटखा, छापामारी में भारी मात्रा में नकली माल जब्त | nakli gutkha being sold in market in the name of real seized | Patrika News
छतरपुर

बाजार में बिक रहा है असली के नाम पर नकली गुटखा, छापामारी में भारी मात्रा में नकली माल जब्त

-अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा-7 बोरी अवैध गुटखा किया जब्त-अलीपुरा थाना इलाके के करताल में छापेमारी

छतरपुरAug 17, 2022 / 07:54 pm

Faiz

News

बाजार में बिक रहा है असली के नाम पर नकली गुटखा, छापामारी में भारी मात्रा में नकली माल जब्त

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अलीपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले करताल गांव में इन दिनों अवैध गुटखा निर्माण और अवैध शराब बिक्री का धंधा जोरों पर चल रहा है। एसडीओपी नौगांव को मुखबिर से अवैध गुटखा फैक्ट्री चलने की सूचना मिली, जिसके बाद अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित भारी पुलिस बल लेकर करताल गांव पहुंचे जहां पर स्कूल के सामने मुर्गी फार्म हाउस के बगल में बने कमरे में ‘पहेली’ नामक अवैध गुटखे का निर्माण किया जा रहा था।


पुलिस के आने की भनक जैसे ही फैक्ट्री संचालक को लगी तो चार पहिया वाहन से 7 बोरी गुटखा लादकर मौके से भागने लगा, लेकिन बरसात होने के कारण वाहन कीचड़ में फंस गया, जिसके चलते पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया।

News

अलीपुरा थाना प्रभारी ने गुटखा निर्माण मशीन, गुटखा बनाने की सामग्री एवं 7 बोरी पहेली गुटखा वाहन सहित जब्त किया और फार्म हाउस के मालिक शाहरुख खान के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया। थाना प्रभारी प्रमोद रोहित का कहना है कि सात बोरी गुटखा सहित एक मशीन को करताल गांव में बने मुर्गी फार्म हाउस से जब्त किया गया है। फार्म हाउस के मालिक शाहरुख खान निवासी अलीपुरा के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया है। आगे की कार्रवाई शाहरुख खान के बयानों के आधार पर की जाएगी।

 

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8clcdh

Hindi News / Chhatarpur / बाजार में बिक रहा है असली के नाम पर नकली गुटखा, छापामारी में भारी मात्रा में नकली माल जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो