script‘माशूका’ के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे थे मास्टर जी, रास्ते में मिल गई श्रीमती जी… | mp news Master ji was going on long drive with Mashuka met Mrs on way | Patrika News
छतरपुर

‘माशूका’ के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे थे मास्टर जी, रास्ते में मिल गई श्रीमती जी…

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मास्टरजी अपनी प्रेमिका के साथ स्कूटी पर घूम रहे थे….

छतरपुरOct 29, 2024 / 02:44 pm

Himanshu Singh

viral news chhatarpur
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां टीचर अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी पर बैठकर घूम रहा था। तभी पत्नी ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से गिराकर प्रेमिका की धुनाई कर दी।

भड़की पत्नी ने बीच सड़क में कर दी कुटाई


पति को देखते ही पत्नी इतना भड़की गई कि बीच सड़क में कुटाई शुरु कर दी। टीचर अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी से जा रहा था। तभी पत्नी अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से फोरलेन सड़क पर पहुंच गई और गुलछर्रे उड़ा रहे मास्टर को रंगे हाथों पकड़कर पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच चार साल से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पत्नी अपने परिवार के साथ कहीं कार से जा रही थी। इसी दौरान उसे पति महिला को स्कूटी पर बैठाए हुए दिख गया। इसके बाद बीच सड़क पर जमकर बवाल शुरु हो गया।

Hindi News / Chhatarpur / ‘माशूका’ के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे थे मास्टर जी, रास्ते में मिल गई श्रीमती जी…

ट्रेंडिंग वीडियो