scriptMP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज छतरपुर में, राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी | MP Assenbly election 2023: CM Shivraj singh chauhan and union minister jyotiraditya scindia road show in chhatarpur nauganv bjp ka shakti pradarshan maharajpur vidhansabha seat nauganv me | Patrika News
छतरपुर

MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज छतरपुर में, राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी

MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज छतरपुर में रोड शो, बीजेपी यहां अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी…

छतरपुरAug 05, 2023 / 11:16 am

Sanjana Kumar

cm_shivraj_singh_chauhan_and_jyotiraditya_scindia_road_show_in_chhatarpur_assemly_election_in_mp.jpg

MP Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज छतरपुर में होंगे। मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया यह दौरा राजनीति के समीकरण बदलने का प्रयास माना जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया जिले की महाराजपुर विधानसभा के नौगांव में अपना रोड शो करने जा रहे हैं। यह सीट लंबे समय से भाजपा के पास रही है लेकिन, पिछले चुनाव में कांग्रेस ने सीट छीन ली। अब भाजपा का पूरा जोर अपनी सीट को वापस पाने पर रहेगा।

एक साथ दो दिग्गज चेहरों के आने से नौगांव सहित पूरी विधानसभा में भाजपाई समीकरण बदल सकते हैं। आपको बता दें कि महाराजपुर विधानसभा से करीब एक दर्जन भाजपाई टिकट मांग रहे हैं। जिसे लेकर भाजपाइयों में अंदरूनी कलह और विरोध भी सामने आया है। जो भाजपा की बैठकों में नजर भी आया है। जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के रोड शो का असर जिले की अन्य विधानसभा सीट पर भी नजर आ सकता है। इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नौगांव का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

ये रहेगा सीएम शिवराज का टाइम टू टाइम शेड्यूल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच अगस्त शनिवार को…

– दोपहर तीन बजे जतारा जिला टीकमगढ़ से हेलीकाप्टर के माध्यम से दोपहर 3.20 तक नौगांव आएंगे। जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

– इसके बाद शाम 6.15 बजे हेलीपैड नौगांव से हेलीकाप्टर से रवाना होकर शाम 6.30 बजे तक खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

– यहां से शाम 6.35 बजे हवाई जहाज से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। यह रहेगा सिंधिया का शेड्यूल

– केन्द्रीय नागर एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच अगस्त शनिवार को दोपहर 3.05 मिनट पर जतारा जिला टीकमगढ़ से हेलीकाप्टर से दोपहर 3.20 पर ट्रांजिट विजिट में नौगांव जिला छतरपुर आएंगे।

Hindi News / Chhatarpur / MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज छतरपुर में, राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो