किन्नर समाज ने उपहार देकर बेटियों की गांठ बांधी
हमेशा वैवाहिक कार्यक्रमों में पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं देकर उपहार प्राप्त करने वाले किन्नर समाज ने बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में न केवल 51 हजार रुपए का सहयोग किया बल्कि प्रत्येक बेटी को 5-5 साडिय़ां देकर गांठ बांधने की रस्म निभाई। उन्होंने सभी को सुखद जीवन की बधाई दी।
प्रख्यात गायक खनिज देव चौहान की मनमोहक प्रस्तुतियों से समूचा मंच गूंज गया। विवाह महोत्सव देखने आए लोग खनिजदेव के गीतों पर झूमने को मजबूर हुए। लोगों ने झूमकर गायक का उत्साह बढ़ाया। गिनीज बुक में दर्ज भारत की सबसे छोटी बेटी ज्योति आमगे नागपुर भी मंच पर पहुंची। ज्योति 29 वर्ष की हैं और उनकी ऊंचाई सिर्फ 24 इंच है।
इस महोत्सव का साक्षी बनने आए लंदन के राज परिवार के प्रतिनिधि साइमन ओवन्स ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि स्वयं को अत्यंत धन्य महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह एक विराट आयोजन है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।
शादी में शामिल होने बीती रात से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था लेकिन सुबह 8 बजे से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सिलसिला देर रात तक चलता रहा। एक अनुमान के मुताबिक महाशिवरात्रि को बागेश्वर धाम में 5 लाख लोग आए और विवाह कार्यक्रम के साक्षी बने। यहां विशाल भंडारा आयोजित किया गया।