script49वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ : राज्य के कलाकारों को मिला राज्य रुपंकर कला पुरस्कार | Inauguration of 49th Khajuraho Dance Festival State artists award | Patrika News
छतरपुर

49वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ : राज्य के कलाकारों को मिला राज्य रुपंकर कला पुरस्कार

-49वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ-10 कलाकारों को मिला राज्य रुपंकर कला पुरस्कार-भोपाल के 5 कलाकारों को राज्य रुपंकर कला पुरस्कार-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

छतरपुरFeb 21, 2023 / 12:10 pm

Faiz

News

49वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ : राज्य के कलाकारों को मिला राज्य रुपंकर कला पुरस्कार

49वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ सोमवार को हो गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 49 वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में पश्चिमी मंदिर समूह परिसर के अंदर चंदेलकालीन कंदारिया महादेव तथा जगदम्बी मंदिर की अनुभूति के बीच मंच पर 26 फरवरी तक चलने वाले इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि खजुराहो सांसद तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया। अपने संबोधन में वीडी शर्मा ने कहा कि, खजुराहो अब बदल रहा है। जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि यहां आ रहे हैं। हमारे लिए गौरव का विषय है।


भोपाल के पांच कलाकारों को राज्य रुपंकर कला पुरस्कार

समारोह शुभारंभ पर मध्य प्रदेश राज्य रुपंकर कला पुरस्कार 10 कलाकारों को दिए गए। अमित कुमार सिन्हा जबलपुर को देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार, समीक्षा राठौर भोपाल को मुकुंद सखाराम भांड पुरस्कार, धर्मेंद्र मेवाडा भोपाल को सैयद हैदर रजा पुरस्कार, प्रेम कुमार सिन्हा धार को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार, मानसिंह बयाम भोपाल को जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार, उपेंद्र उपाध्याय इंदौर को विष्णु चिंचालकर पुरस्कार, ओमप्रकाश मेहर ग्वालियर को नारायण श्रीधर बेंद्रे पुरस्कार, गिरीष बी उरकुड़े भोपाल को रघुनाथ कृष्ण राव फड़के पुरस्कार, शिवानी दुबे भोपाल को राम मनोहर सिन्हा पुरस्कार, अंजलि राऊत जबलपुर लक्ष्मीशंकर राजपूत पुरस्कार से नवाजा गया।

 

यह भी पढ़ें- गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे नाथूराम गोडसे,जानिए किसने किया ये दावा, VIDEO


ये रहे शामिल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ihhti

संस्कृति विभाग के उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित समारेाह में संस्कृति संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी, कलक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा,निदेशक जयंत माधव, कार्यक्रम प्रभारी तथा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के उपनिदेशक राहुल रस्तोगी,शिवाकांत वाजपेयी, सीए पुरातत्व विभाग जबलपुर मण्डल डॉ. शिवकांत वाजपेयी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Chhatarpur / 49वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ : राज्य के कलाकारों को मिला राज्य रुपंकर कला पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो