scriptकिराना दुकान पर बिक रही थी शराब, छापा मारने गई पुलिस रह गई हैरान | Illegal liquor sold along with goods in grocery store police seized | Patrika News
छतरपुर

किराना दुकान पर बिक रही थी शराब, छापा मारने गई पुलिस रह गई हैरान

किराना सामग्री के साथ शराब बिक्री देख पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने शराब समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छतरपुरDec 27, 2023 / 03:53 pm

Faiz

news

किराना दुकान पर बिक रही थी शराब, छापा मारने गई पुलिस रह गई हैरान

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में स्थित एक किराना दुकान पर छापामारी करने गई पुलिस उस समय हैरान रह गई, जब किराना सामान के साथ दुकानदार अवैध शराब बेचता हुआ पाया गया। किराना सामग्री के साथ शराब बिक्री देख पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने शराब समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार, ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के जुझारनगर थाना इलाके का है। यहां प्रभारी एस.आई बृजेंद्र कुमार चाचोंदिया ने बताया कि पुलिस टीम ने दबिश देकर ग्राम रामपुर से 50 साल के व्यक्ति को किराने की दुकान से शराब बेचते पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।

 

यह भी पढ़ें- घोड़ी पर सवार दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची, ऐसी धमाकेदार एंट्री नहीं देखी होगी, VIDEO


आरोपी गिरफ्तार

news

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रामपुर में एक व्यक्ति अपने घर में रखी किराना दुकान में किराना सामग्री के साथ अवैध शराब बेच रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने दुकानदार के यहां दबिश देकर 7 पेटी देशी एवं अंग्रेजी अवैध शराब, जिसकी कुल कीमती 25 हजार रुपये बताई गई है, उसे जब्त किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Chhatarpur / किराना दुकान पर बिक रही थी शराब, छापा मारने गई पुलिस रह गई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो