यहां आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सवाल पूछे जाने से पूर्व ही वे अपने पर्चे में उसके सवालों का जवाब तो लिख ही देते हैं। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बेबाक बयानों के चलते भी सदैव सुर्खियों में बने रहते हैं।
ज्ञात हो कि इसी के तहत बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्तों को समस्या से निजात दिलाने के लिए दिव्य दरबार लगाते हैं। इस दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए उनके अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां धीरेंद्र शास्त्री किसी का भी चेहरा देखकर एक पर्चा बनाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी बातते हैं।
लेकिन ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अनेक बार अर्जी लगाने के बाद भी दिव्य दरबार में शामिल होने का प्राप्त नहीं हो पाता है। ऐसे लोगों के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया है, जिस पर उनके अनुयायी सीधे उनसे बात कर सकेंगे।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक नंबर बता रहे हैं, जिस पर आप फोन लगाकर सीधे धीरेंद्र शास्त्री से बात कर सकते हैं। इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते हुए दिख रहे हैं कि 9630313209 पर फोन पर आप सीधे हमसे बात कर सकते हैं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों में हो रही वृद्धि के संबंध में जबलपुर में उस समय देखने को मिला, जब यहां करीब 25000 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और लाखों की संख्या में भक्त धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने पहुंचे। इस समय जहां कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर एक बार फिर कई बड़े ऐलान किए हैं। वहीं साईं बाबा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा भगवान नहीं है।