छतरपुर

कचरा फेंकने के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

छतरपुर. गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के निवारी गांव में वृद्धा के कचरा फेंकने को लेकर विवाद में मारपीट हो गई। आरोप है कि 60 वर्षीय भवानी बाई सुबह जब घर का कचरा फेंकने गईं, तो दो लोगों ने पहले गाली गलौज की और फिर मारपीट कर दी।

छतरपुरJan 18, 2025 / 12:35 am

Suryakant Pauranik

अस्पताल में भर्ती घायल

लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी से किया हमला
छतरपुर. गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के निवारी गांव में वृद्धा के कचरा फेंकने को लेकर विवाद में मारपीट हो गई। आरोप है कि 60 वर्षीय भवानी बाई सुबह जब घर का कचरा फेंकने गईं, तो दो लोगों ने पहले गाली गलौज की और फिर मारपीट कर दी।
महिला का आरोप है कि जब कचरा फेंकने गई तो कचरा फेंकने से मना करने के साथ ही राहुल सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया, तो राहुल सिंह और वीरेंद्र सिंह ने उनके साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी। पीडि़त परिवार ने गढ़ीमलहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की जानकारी मिलते ही शाम को राहुल और वीरेंद्र के साथ एक दर्जन से अधिक लोग लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और पत्थर लेकर भवानी बाई के घर पहुंच गए। आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में परिवार के 6 लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष के भी चार लोग घायल हुए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / कचरा फेंकने के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.